कहां जाता है जल ही जीवन है। लेकिन आजकल पानी का दुश्मन लगातार बढ़ रहा है इसलिए आपके बच्चों का स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए अच्छा पीने का बोतल खरीदना चाहिए। इसलिए मैं आपके लिए लाया हूं Best water bottle for kids यानी बच्चों के लिए कौन सा पीने का बोतल सही रहेगा इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिलेगा।
चाहे गर्मी हो या ठंडा का मौसम अपने बच्चों के सेहत का ध्यान रखते हुए एक अच्छे पीने का बोतल हर टाइम रखना चाहिए। चाहे वह स्कूल जाय यहां बाहर घूमने जाए। एक अच्छा water bottle होना ही चाहिए ।
बाजार में बहुत सारा पीने का बोतल मिल जाएगा, चाहे वह प्लास्टिक का बोतल हो, कांच का बोतल, या दूसरा कोई मेटल का बोतल हो। इतने सारे विकल्प होने के कारण यह निर्धारित करना बहुत ही कठिन हो जाता है कि आप अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छा पानी का बोतल कौन सा ले ?
सबसे पहले जानते हैं कि बच्चों के लिए अच्छा बोतल चुनना क्यों जरूरी है,ताकि बच्चों को भविष्य में सेहत का कोई दिक्कत ना हो।
water bottle for kids के फायदे
जल ही जीवन। इसलिए बच्चों को बचपन से पानी पीने की आदत डालना चाहिए। ताकि वह प्यास लगने पर ही पानी पी सके।
अगर आपके बच्चे के साथ एक अच्छा पानी पिने कि बादल रहेगा तो प्यास लगने पर ही पानी पीने के लिए प्रेरित करेगा जो आपके बच्चे के हाइड्रेट रहने के लिए मदद करेगी।
पानी के बोतल बहुत ही अफॉर्डेबल और आसानी से मिल जाती है बच्चे जब चाहे तब पानी पी सकता है। उन्हें हर बार प्यास लगने पर पानी के लिए किसी से मांगना भी ना पड़े और पानी के लिए नाल की तलाश करना भी ना पड़े।
Best water bottle for kids खरीदते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
1. सबसे पहली बात तो एक ही पानी का बोतल प्लास्टिक का ना हो। प्लास्टिक के बोतल में पानी पीने से आपके बच्चे बीमार तो होगी,भविष्य में भी बहुत सारा बीमारी शरीर में पैदा हो सकता है। इसलिए आपको प्लास्टिक के बोतल खरीदने से बचना चाहिए।
2. आपके बच्चों के लिए एक ऐसी बोतल खरीदना चाहिए जो ले जाने आने में आसान हो। यह निश्चित करना की बोतल का डिजाइन चिकना हो ताकि छोटी सी छोटी जगह में फिट हो जाए। बच्चे उन्हें बैक की तरह गले में लटका भी सके।
3. आपके बच्चों के लिए बोतल खरीदने समय यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि बोतल ऐसा होना चाहिए जो पानी को ना ज्यादा गर्म होने दे ना ज्यादा ठंडा होने दें। ताकि आपके बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा और सुरक्षित रहे।
इसी कारण से में आपके बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए मैं लाया हूं कुछ ऐसे ही बेहतरीन ब्रांड के बोतल जो आपको Best water bottle for kids खरीदने में मदद करेगी । चलिए एक एक करके सभी बोतल के बारे में जानते हैं।
Sabse ache water bottle for kids
Milton water bottle
भारत में पानी पीने के बोतल में सबसे ज्यादा पसंद किये जानेवाला कंपनी है Milton water bottle, इस कंपनी का बोतल बिना शिकायत के सालों साल टिकता है।
1. Milton kool Stunner 600
Milton का water bottle सबसे ज्यादा बेचे जाने वाला वाटर बोतल है। मिल्टन कंपनी ने वाटर बोतल की जगत में एक अलग ही नाम बनाया है।
मिल्टन कंपनी ने बच्चों को पसंद को ध्यान में रखते हुए इसने बहुत ही आकर्षक रंगों में और बच्चों की फेवरेट कार्टून का डिजाइन तयार किया गया है इस बोतल में।यह water bottle for kids लड़कियों में ज्यादा फेमस है। इसकी इनसयूलएटएड खोड़ारे रिंकू घंटो घंटो तक फ्रेश और तरोताजा ठंडा गर्मी रहती है। छोटी सी नन्ही मुन्नी लड़कियां इसे बरेली आराम से मैनेज कर सकते हैं।
इस water bottle for kids कि खास फोबिया
*मिल्टन का यह water bottle 520ml कैपेसिटी में आता है।
*यह leak proof के साथ साथ unbreakable भी है।
*अबकी बच्चे इसको आराम से कहीं भी ले जा सकते हैं।
*यह bottle pink colour के साथ inner steel outer plastic के साथ आता है।
*ए बोतल बहुत ही छोटे साइज में आता है और आपके बच्चे बहुत ही आसानी से बेग के साइड पॉकेट में रख सकते हैं ।
*इसमें एक touch ढक्कन है जो बोतल के spout की धूल से बचाता है।
*बच्चे इसे बैग की पॉकेट,साइकिल की होल्डर और कार की फोल्डर में भी फिट कर सकती है।
Milton kool water bottle >Check Price
2. FunBlast Insulated Stainless Steel Water Bottle for Kids
Pink color मे यह Best water bottle for kids, डिजाइन मे आता है जो की बचो के मन मोह कर देता है | यह water bottle for kids पानी को तोड़ो तजा, ठंडा -गरम रख नेमे मदत करती है |
बच्चे इसे बोहोती आसानी पकड़ सकती है,ओर अपने आप बोतल मे पानी भर सकती है | इसका spout बोहोती सॉफ्ट होने के कारण बच्चे बार बार पानी पीना पसंद करती है |
Water bottle की खूबिया
- इस Water bottle for kids की capacity 530ml है |
2. यह एक steel water bottle होने के कारण हेल्थी भी है |
3. यह बोतल Premium Stainless Steel Quality मे आता है |
4. Premium Stainless Steel Quality होने के कारण से बोतल के ड्रिंक taste ओर purity दोनों बरकरार रहेतहे |
5. इसे बोहोती आसानी से clean भी किया जा सकता है |
6. लीक-प्रूफ़ है, बच्चे आसानी से स्कूल बैग में रख कर ले जा सकते हैं.
7. बच्चों के लिए सॉफ़्ट सिलीकॉन स्ट्रॉ है
पसंद आने से price check करे >> https://amzn.to/3Q0VqlJ
3.Milton Jolly 375 Thermosteel Kids Water Bottle
Milton का यह water bottle for kids, बोहोती खूब सूरत प्रिन्ट के साथ आता है,जो बचो को आसानी आकर्षित करता है|
इस बोतल मे कोई भी ड्रिंक्स जैसे दूध, फल का रस ओननों कोईभी जूस इसमे लंबे समय तक तर ताजा रह तहे | इसका colorfull डिजाइन बच्चों को बार बार पानी पिनेमे उत्साहित करता है |
इस water bottle for kids की खूबिया
- यह बोतल दो कलर मे आता है एक brown ओर दूसरा ग्रीन जोकी बचो को बोहोती आकर्षित करता है |
- बोहोती काम price मे इतने अच्छे क्वालिटी का बोतल आपको दूसरा नही मिलेगा |
- इस milton water bottle की capacity 300ml है
- इसको use करने के लिए बेल्ट लगा हुए है, ओडर-फ़्री है और leak-proof है |
- यह एक one touch button lid है,जो की unbreakable cover protect spout साथ धूल से भी बचता है |
- यह बोतल 18/8 Stainless steel से बना हुया है जो याचा durable है |
Check price>>Buy on Amazon
4.Cello Puro Steel-X Kids Zee Stainless Steel Inner
Cello company का बोतल भी बोहोती अच्छे है | इस कंपनी का बर्तन के जगत मे बोहोत बोंडा नाम है | इस कंपनी को लोग क्वालिटी के कारण जानते है |
इस कंपनी का बोतल बच्चों को लिए बोहोती खूब सूरत डिजाइन बनाने मे माहिर है| एयह कंपनी बच्चों के बोतल मे अलग अलग कैरिक्टर, जेसे Spiderman, मोंटू पतलू इतत्यदी डिजाइन मे लता है | ईसी लिए बच्चा इतना पसंद करता है | यह बोतल इंस्युलेटेड स्टील ड्रिंक को 12घंटे तक चिल्ड रख सकती है |
Cello Bottle की खूबिया
- इस Cello Water Bottle की capacity 600ml है
- इसका flip-cap बोहोत अछा है ओर यह लीक प्रोफ भी है |
- यह best selling बोतल मे आता है |
- Cello का यह बोततले Spiderman water bottle है. Spiderman की छबि बॉटल पर प्रिंट है. बच्चे इसे बहुत पसंद करते हैं |
- यह बोतल 100 % Food Grade है |
- यह बोतल Sturdy Locks के साथ आता है |
Click and >>Check Pricce on Amazon
5.FunBlast Cute Water Bottle With Sipper
बोहोती हल्का होनेके कारण बचे इसे आसानी इस्तेमाल कर सकती है ओर कही भी ले जाने आने मे आसान है | बचो के इस्तेमाल के लिए यह बोतल परफेक्ट है | 100% leak prof होने के कारण बच्चे इसको आसानी से बेग मे ले जा सकता है |
इस Best water bottle for kids का खासियत
- यह पानी की बोतल ढेर सारे फ़न डिज़ाइन में आती है
- यह बोतल 550ml capacity साथ आता है |
- इसके Material :Tritan + PC + PP से बनी है |
- यह एक Sipper Water Bottle है,जो बचो के लिए अच्छा है |
- यह 4 different color and design मे आता है |
- यह Sipper water Bottle होने के कारण बचे आसानी पानी पी सकते है |
Best offer price >Buy on amazon: https://amzn.to/3XW2JgG
FAQ
1. क्या Milton water bottle सुरक्षित हैं?
Ans: हाँ, ये 100% लीक-प्रूफ़ है,फ़ूड ग्रेड और रीसाइकल कर सकते हैं, आप इसे बिना टेंटीऑन होके ले सकते है |
2. पानी रखने के लिए सबसे अच्छा मैटेरीयल बॉटल का कौन सा है?
Ans: पानी पीने का बोतल कभी भी प्लास्टिक नही होना चाहिए, खास कर बचो का बोतल | पानी रखने के लिए water bottle काँच की या स्टील की होनी चाहिए |