Site icon Spotlight Rader

Milton water bottle in hindi,सर्दी हो या ढांडे की मौसम आपके फॅमिली के हेल्थ के लिए घर मे 1 Milton Water Bottle जोरूर होने चाहिए

बारिश के मौसम में हर एक घर में गले में खींच खींच सर्दी जुकाम जैसा बीमारियां लगा ही रहता है। इसलिए डॉक्टर सलाह देता है कि आपको हल्का गुनगुना पानी हर टाइम पीना चाहिए। और गुनगुना पानी रखने के लिए Milton water bottle होने से काफी फायदेमंद होते हैं।

क्योंकि Milton water bottle में पानी हर टाइम फ्रेश और तरोताजा रहता है। Milton water bottle एक जाने माने company का बोतल होने के कारण लोग इसपर आंखे बंद करके बिस्वास करते है।

Milton water bottle में अच्छे क्वॉलिटी के मैटीरियल यूज होता है।इस बोतल का पानी हर टाइम फ्रेश और तोरो ताजा रह ने के कारण बोहोत सारे लोग इसे सबसे ज्यादा पसन्द करते है।

इस आर्टिकल में आप लोगोको लिए में बोहोत research करके लाया हु milton company का Best Milton water bottle, अगर मेरे बताई गई कोई भी Milton water bottle खरीद ते ही तो आपके घरका आधे से ज्यादा बीमारी ऐसे ही खत्म हो जाएगी।

1.Milton Thermosteel Flip Lid Flask, 1000 millilitres

अगर आपको अच्छा पानी के बोतल खरीदना है तो आपको जोरूर Milton कम्पनी का यह Milton water bottle को चेक करनी चाहिए। क्यू कि यह बोतल कॉम्बो पैक में आता है,जिसमे एक लीटर और आधा लिटर बाला दो बॉटल दिए गए है।

चलिए जानते है इस बोतल की कुछ खास फीचर्स के बारेमे

Milton थर्मोस्टील flip के स्पेशल फीचर्स

1. यह बोतल 1000ml और 500ml के कॉम्बो पैक में आता है ।

2.इस बॉटल के पानी 24 घंटे तक एकदम फ्रेश और तोरो ताजा रहता है।

3. डबल वॉल vacuum insulated technology से बना हुए है।

4.इस बोतल के अंदर में copper coating से बना हुए है इसलिए टेंपरेचर रिटेंशन अच्छा है।

5.इस बोतल में १ साल की warrenty भी है।

Check price and Buy on Amazon>>https://amzn.to/44RdcMB

2.Milton Elfin 500 Thermosteel

Milton ka यह बोतल देखने में बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश भी है। यह बोतल छोटा साइज होने के कारण आप आसानी से इसे कही ले जा सकते हैं।इस बॉटल का MRP – 705/ है।अगर आप नीचे दिए गई लिंक से खरीदोगे तो आपको और भी कम प्राइस में मिलेगा।

Milton Elfin 500 Thermosteel खास फीचर:

1.यह बोतल 500ml capacity मे आता है।

2.यह लीक प्रूफ होने के कारण आप बिना किसी टेंशन होके इसे बेग में रख के ईजेली travel कर सकते हो।

3.यह बोतल बोहोटी खूब सूरत pink colour में आता है।

4.यह 304 ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना होने कारण rust free, unbreakable और lead free होते है।

Check price and Buy on Amazon>>https://amzn.to/3XWRSTm

3.Milton Aura 1000 Thermosteel Bottle

देखने में बोहोती खूब सूरत और जबर दस्त स्टाइलिश ब्लैक कलर में आता है।इसे पानी में और भी मोजा आने लगता है। यह amazon वाइस प्रेसिडेंट है और अभी इस Milton water bottle पर बोहोती खास ऑफर मिल रही है।

इस बोतल की खास खूबिया

1. यह बोतल 1.05 liters capacity वाले storege में आता है।

2.इस बोतल कि खास बात यह है कि इसमें पानी के साथ साथ चाय,coffee का भी टेस्ट और flaver 24 घंटा तक बार करार रहता है।

3.इसके inside और outside rust proof होने के कारण देखने मे और भी crazy लगते है।

4.इस बोतल को आप ऑफिस, स्कूल,पिकनिक किसी भी जगह बोहोत आसानी से ले जा सकते हो।

Check price and Buy on Amazon>>https://amzn.to/44nBq10

4.Milton Thermosteel Duo DLX 1800 Bottle, 1.8 Liters

इस Product से वे सभी अनुभव मिलते है जो की एक अच्छे Thermosteel Bottle से मिलने की उम्मीद की जाती है। इसलिए इसकी ratings 4.5 है।यह बोतल दूसरे बोतल से थोरे महँगा है लेकिन यह लूकीं ओर स्टाइलिश के साथ साथ लॉंग लैस्टिंग प्रोडक्ट भी है |

इस प्रोडक्ट की खूबिया

  1. यह बोतल 1.8 liters की कपैसिटी मे आता है,जोकी ऑफिस के लोगोंको लिए अच्छे है |
  2. इस बोतल को Hamilton Housewares Pvt ltd द्वारा बनाया गया है।
  3. सर्दी हो या ढांडे आप कोई भी मौसम मे इस use कर सकते है |
  4. यह वाटर बोतल BPA मुक्त है
  5. यह देखने मे बेहद खूब सूरत होने के कारण आप आपके बचो इसे सप्राइज़ गिफ्ट भी कर सकते हो |

Check price एण्ड Buy on Amazon >>https://amzn.to/3Q0PlFZ

5.Milton Glassy 1000 Thermosteel

इस लिस्ट मे ओर एक बोहउत खूब सूरत Milton water bottle है,जो देखने मे भी आकर्षित है ओर दाम भी बोहोत काम है | इस बोतल को आप Amazon से आछे डिस्काउंट से खरीद सकते हो | इसका बिल्ड क्वालिटी बोहोती बोडिया है |

इस बोतल की खूबिया

  1. यह डबल वाल वैक्यूम इंसुलेटेड technology से बनी हुए है जिसे यह पानी को ढांडे ओर गरम रख ने मे मदत करता है
  2. यह Milton water bottle 1000ml कपैसिटी मे आता है |
  3. इसके ढक्कन transparent plastic से बना हुए है,ओर इसके साथ डबल हैन्डल वाला cup भी मिलता है |
  4. इसमे cup होने कारण से आप इसे बोहोती आसानी से कोई भी जूस,पानी,चाय यह coffee पी सकती हो |

Check price and Buy on Amazon >>https://amzn.to/3Dnwzkp

Exit mobile version