Jio ने लाया Rs 999 मे  देश का  सबसे सस्ती 4G फोन 

7 जुलाई 2023 से इस फोन की सेलिंग शुरू करेगी रिलायंस जिओ 

इस फोन की डिस्प्ले का साइज है 1.77 इंच। इसमें आपको मिलेगा QVGA TFT डिस्प्ले

जिओ भारत 4G फोन में आपको मिलेगा 1000mAh की बैटरी कैपेसिटी जो एक बार चार्ज करने से 24 घंटा तक चलेगी 

जिओ भारत 4G फोन की एक खास बात यह भी है की आप इससे UPI पेमेंट भी कर सकते हैं। 

जिओ भारत 4G फोन में हिंदी, बांग्ला, नेपाली, इंग्लिश, मराठी, तमिल, सहित 23 पुकार की भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jio 4G का दो अनमोल मॉडल: JioBharat K1 Karbonn और JioBharat V2 

Jio Bharat 4G phone के लिए प्रोति मेहना ₹123 वाला ऑफ अभी लॉन्च किया है। जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 14gb डाटा भी मिलेगा 

और एक प्लेन 1234 रुपया का है, जिसमें आपको 1 साल के लिए 168 जीबी डाटा मिलेगां । जिसको आप 500mb/day  ताज यूज कर सकते हैं।

 जादा जानकारी के लिए, learn more पर  क्लिक करे